LEARNING ENHANCEMENT PROGRAM (LEP)

ENDLINE ASSESMENT (LEP 2025-2026)

प्रत्येक विद्यार्थी को LEP 2025–26 के अंतर्गत एंडलाइन आकलन में सम्मिलित होने के लिए एक बार (One Time) पंजीकरण फॉर्म सही एवं पूर्ण विवरण के साथ भरना अनिवार्य है। पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात, एक विशिष्ट Student ID जनरेट की जाएगी। यह Student ID विद्यार्थी द्वारा सुरक्षित रूप से सहेजकर रखना अनिवार्य है, ताकि बिजली अथवा इंटरनेट बाधा के कारण यदि परीक्षा विंडो बंद हो जाए, तो विद्यार्थी पुनः लॉगिन कर सके।

छात्र हेतु एक बार पंजीकरण

नोट: यह पंजीकरण फॉर्म प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा केवल एक बार ही भरा जाना है। पंजीकरण सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद जनरेट हुई Student ID को अवश्य सुरक्षित रखें।

सूचना: बैच-1 के छात्र वर्तमान में एंडलाइन असेसमेंट में भाग ले रहे हैं। अगला बैच दोपहर 4 बजे के बाद एंडलाइन असेसमेंट में शामिल हो सकता है।

कृपया मॉक टेस्ट के दौरान जनरेट की गई Student ID का उपयोग न करें। एंडलाइन असेसमेंट के लिए एक-बार फिर से One-Time Registration करें।

सभी आवश्यक फ़ील्ड भरना अनिवार्य है

छात्र लॉगिन
विद्यार्थी उस Student ID का उपयोग कर लॉगिन करें, जो एक बार के पंजीकरण फॉर्म को सफलतापूर्वक भरने के बाद जनरेट हुई थी।

नोट : यदि बिजली या इंटरनेट बाधा के कारण परीक्षा सबमिट नहीं हो पाई हो, केवल उसी स्थिति में पुनः लॉगिन करें। एक बार परीक्षा सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद, उसे दोबारा देने की अनुमति नहीं होगी।

LEP 2025–26 अंतर्गत एंडलाइन आकलन हेतु सामान्य निर्देश
  1. विद्यार्थी को एक बार का पंजीकरण फॉर्म सभी सही विवरणों के साथ भरना अनिवार्य है।
  2. कक्षा एवं विषयों का चयन सावधानीपूर्वक करें। एक बार प्रश्नपत्र प्रारंभ हो जाने के बाद उसमें कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा।
  3. विषय चयन केवल कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विज्ञान (Science) एवं कला/मानविकी (Arts/Humanities) वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाना है।
  4. कुल 25 प्रश्नों को 30 मिनट की निर्धारित समयावधि में हल करना अनिवार्य है।
  5. परीक्षा प्रारंभ करने से पूर्व निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आकलन के विभिन्न अनुभागों का विवरण निर्देश पृष्ठ पर उपलब्ध है।
  6. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक सही उत्तर चुनें तथा “Save & Next” बटन पर क्लिक कर उत्तर सुरक्षित करें।
  7. सभी प्रश्नों के उत्तर देने के पश्चात “Final Submit” करना अनिवार्य है।
  8. किसी भी प्रश्न को न छोड़ें। नेगेटिव मार्किंग नहीं है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
  9. बिजली या इंटरनेट बाधा की स्थिति में घबराएँ नहीं। जिस समय परीक्षा बंद होगी, उसी समय पर टाइमर स्वतः रुक जाएगा।
  10. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को पुनः वेबसाइट पर जाकर एक-बार के पंजीकरण के बाद जनरेट हुई Student ID से लॉगिन करना होगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थी उसी प्रश्न से परीक्षा जारी कर सकेगा, जहाँ से परीक्षा बाधित हुई थी।
  11. निर्धारित 30 मिनट पूर्ण होने के पश्चात, सभी लॉगिन किए हुए विद्यार्थियों की परीक्षा स्वतः सबमिट हो जाएगी।

नोट: : यदि विद्यार्थी अपनी Student ID भूल जाते हैं, तो “Forget Password” विकल्प पर क्लिक करें और एक-बार के पंजीकरण के समय भरे गए विवरण दर्ज करें। इसके माध्यम से Student ID पुनः प्राप्त की जा सकती है।